लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने देश तथा प्रदेश की राजनीतिक पार्टियों पर हमले से इतर एक बड़ा आह्वान किया है। बसपा मुखिया ने देश में बेहद संकट के दौर में सरकारी तथा प्राइवेट स्कूलों से बच्चों की फीस माफ करने की मांग की है। मायावती ने इसको देश के भविष्य को संकट से दौर से उबारने का बड़ा मार्ग बताया है।
सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव बसपा मुखिया मायावती ने देश के भविष्य को लेकर दो ट्वीट किया है। मायावती ने कहा कि कोरोना वायरस के दौर में लॉकडाउन से संक्रमित देश में आॢथक मंदी से भीषण बेरोजगारी व जीवन में अभूतपूर्व संकट झेल रहे करोड़ों लोगों के सामने बच्चों के फीस जमा करने की समस्या बेहद संगीन हो गई है। जिसके कारण लोगों को कई जगह अब धरना-प्रदर्शन आदि के रूप में सामने आना पड़ रहा है। इस दौरान बच्चों को भी पुलिस के डण्डे खाने पड़ रहे हैं, जो अति-दु:खद है।
मायावती ने कहा कि ऐसे ‘एक्ट आफ गॉड’ के समय में संवैधानिक मंशा के अनुरूप सरकार को कल्याणकारी राज्य होने की भूमिका खास तौर से काफी बढ़ जाती है। मायावती ने कहा कि केंद्र के साथ राज्य सरकारें अपने शाही खर्चे में कटौती करके सरकारी व प्राइवेट स्कूल फीस की प्रतिपूॢत करें। जिससे कि व्यापक जनहित में बच्चों की स्कूल फीस माफ हो जाएगी।