गैस प्लांट के ट्रक चालकों ने की हड़ताल

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) गैस प्लांट के अधिकारीयों के द्वारा उत्पीडन का आरोप लगाकर प्लांट के ट्रक चालकों ने हड़ताल कर प्रदर्शन कर दिया| उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नही होंगी तब तक वह वापस काम पर नही आयेगे|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गैसिंगपुर स्थित गैस प्लांट में लगभग 90 ट्रक चालक है| जो गैस सिलेंडरों को ट्रकों में भरकर एजेंसियों पर सप्लाई देने का काम करतेहै| सोमबार को वह हड़ताल पर चले गये| उन्होंने जमकर हंगामा किया| ट्रक चालकों ने आरोप लगाया कि प्लांट में नये वरिष्ठ प्रबन्धक विपिन गोयल आये है वह अपनी मनमानी कर रहे है| वह चालकों से पुलिस के माध्यम से जारी किया गया चरित्र प्रमाण पत्र मांग रहे है|
वही मुख्य चिकित्साधिकारी के माध्यम से जारी किया गया मेडिकल प्रमाण पत्र भी मांग रहे है| जिसका चालकों ने जमकर विरोध करने के साथ ही सभी मांगे मानी नही जाती तब तक वह हड़ताल पर रहेंगे| उमेश चन्द्र, सत्य नारायन, अजय, राजीव, विनोद प्रदीप कुमार, अशोक, अरविन्द आदि चालक रहे|