Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसमाजसत्ता के सामर्थ्य व गैर राजनीतिक तरीके से भी देश खड़ा हो...

समाजसत्ता के सामर्थ्य व गैर राजनीतिक तरीके से भी देश खड़ा हो सकता: गोविन्दाचार्य

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) भाजपा के पूर्व अखिल भारतीय महामंत्री संगठन गोविंदाचार्य गुरुवार को नगर में  पहुंचे। प्रुबद्धजनों के साथ में बैठक कर उन्होंने स्वदेशी पर जोर देते हुए कहा कि आत्मनिर्भर में हमें ‘आत्म’ शब्द का गहनता से विश्लेषण करना होगा। एक जमाने में भाजपा के थिंक टैंक कहे जाने वाले विचारक केएन गोविंदाचार्य ने बताया कि 20 साल पहले उन्होंने पार्टी से अध्ययन अवकाश मांगा था। अब वह पूरा होने को है। उन्होंने कहा कि इसीलिए वह इन दिनों अध्ययन प्रवास अभियान पर हैं। इसके तहत वह गंगा तट पर स्थित शहरों से होते हुए गांधी जयंती के दिन दो अक्टूबर को गंगासागर में यात्रा को विराम देंगे।
नगर में प्रवेश करने से पूर्व गुरुगाँव देवी मन्दिर में दर्शन के बाद प्रुबद्धजनों के साथ की| इसके बाद वह सांसद मुकेश राजपूत के आवास पर भोजन करने पंहुचे| सांसद नें उनका अंगवस्त्र उढाकर सम्मानित किया| इसके बाद उन्होंने सांसद के साथ विचार विमर्श भी किया|
उनका कहना है कि कोरोना वायरस की सभी नियमों का पालन करते हुए प्रयाग से गंगा सागर तक लोगों से संवाद और प्रवास करेंगे। उन्होंने कहा, गैर राजनीतिक तरीके से भी समाजसत्ता के सामर्थ्य से अपना देश खड़ा हो सकता है। मैं ऐसा विश्वास करता हूं और अपने इसी विश्वास का अनुसरण करूंगा। डॉ० प्रभात अवस्थी, सुरेन्द्र पाण्डेय, भाजपा नेता राहुल राजपूत, अनूप मिश्रा, वीरेंद्र कठेरिया, भाजपा नेता राहुल राजपूत, पंकज पाल, आलोक राजपूत आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments