Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSएक कुंतल गांजा व कंटेनर सहित तीन तस्कर गिरफ्तार

एक कुंतल गांजा व कंटेनर सहित तीन तस्कर गिरफ्तार

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पुलिस को नशीला पदार्थ पकड़ने में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है| पुलिस नें एक कुंतल गांजा व कंटेनर के साथ 3 तस्करों को भी दबोच लिया|
पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार मिश्रा नें बताया कि स्वाट टीम प्रभारी जेपी शर्मा और कोतवाली मोहम्मदाबाद के दारोगा अमित शर्मा, रामशरण आदि पुलिस कर्मियों नें धीरपुर चौराहा से एजाज उर्फ लल्ला पुत्र इरशाद निवासी गोटिया लौहारी खेड़ा जैथरा एटा, फिरोजाबाद के जसराना सबलपुर निवासी बबलू पुत्र जयवीर सिंह व अनिल पाल पुत्र विजय सिंह निवासी मडियन नगला सिडपुरा कासगंज को गिरफ्तार किया|
पुलिस नें तीनो आरोपियों के पास से एक कुंतल चार किलो गांजा, एक कंटेनर, तीन मोबाइल बरामद किये गये| आरोपियों नें पुलिस को बताया कि वह उड़ीसा से गांजा गाजियाबाद लेकर आते थे| जहाँ से छोटे वाहनों में गांजा दिल्ली, हरियाणा व राजस्थान में भेजा जाता था|  इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप भी रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments