Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEजबाबी पत्थरबाजी में 46 के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर

जबाबी पत्थरबाजी में 46 के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर

फर्रुखाबाद:(जहानगंज प्रतिनिधि) बीते दिन हुए भूमि विवाद के चलते पुलिस नें 46 के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है| पुलिस मामले की जाँच पड़ताल कर रही है|
थाना क्षेत्र के ग्राम न्यामतपुर भडौसा निवासी दो पक्षों में भूमि विवाद के चलते जमकर पथराव हुआ था| जिसमे पुलिस नें सईमुद्दीन पुत्र निजामुद्दीन नें गांव के ही रुखशाद व लईक पुत्र सफीऊद्दीन,  इरसाद पुत्र बहाऊदीन के साथ ही 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ 147, 148, 149, 324, 323, 504, 506, 336, 452, 188, 270 व महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है|
दूसरे पक्ष से फिरोज पुत्र बहाउद्दीन नें सहाबुद्दीन पुत्र निजामुद्दीन, हासिम पुत्र सहाबुद्दीन, राजू पुत्र बहाउद्दीन, हसनूर पुत्र सहाबुद्दीन, अब्दुल कलाम पुत्र सहाबुद्दीन, मुजम्मिल पुत्र मजरुद्दीन, बसरुद्दीन पुत्र बसरुद्दीन के खिलाफ 147, 148, 149, 324, 323, 504, 506, 336, 452, 188, 270, 120-बी व महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments