Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomePOLICEमेडिकल कालेज में जबरजस्‍ती घुसने की कोशिश में 266 सपाइयों पर मुकदमा...

मेडिकल कालेज में जबरजस्‍ती घुसने की कोशिश में 266 सपाइयों पर मुकदमा दर्ज

गोरखपुर: बीआरडी मेडिकल कॉलेज में मिठाई बांटने और कोविड वार्ड में घुसने की कोशिश में हंगामा करने वाले सपा नेताओं, कार्यकर्ताओं के खिलाफ गुलरिहा और चिलुआताल पुलिस ने केस दर्ज किया है। चिलुआताल थाना प्रभारी नीरज राय ने जिलाध्यक्ष नगीना साहनी समेत 16 नामजद और 70 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कराया है। उधर गुलरिहा थाना में मेडिकल कॉलेज चौकी प्रभारी गौरव राय कन्नौजिया ने जिलाध्यक्ष सहित 46 नामजद और 150 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
यह है मामला
सोमवार को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेडिकल कॉलेज में तीन सौ बेड के कोविड हॉस्पिटल सहित कई संस्थानों लोकार्पण किया। दोपहर इसे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की उपलब्धि बताते हुए मेडिकल कॉलेज गेट पर पहुंच गए। मिठाई बांटने के साथ अंदर घुसने का प्रयास करने लगे। जिसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर उन्‍हें हटाया।
इन पर दर्ज हुआ मुकदमा
एसपी नार्थ अरविंद पांडेय ने बताया कि गुलरिहा व चिलुआताल पुलिस ने इस मामले में सपा जिलाध्यक्ष नगीना साहनी, जियाउल इस्लाम, प्रह्लाद यादव, विजय बहादुर यादव, अमरेंद्र निषाद, जय प्रकाश यादव, विंदा देवी, कपिल मु​नी यादव, सब्बीर कुरैशी, राहुल गुप्ता, श्याम यादव, चंदन विश्चकर्मा, शिव शंकर गौड, सुनील सिंह, आजमलारी सहित अन्य के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। सीसी, वीडियो फुटेज और फोटो के जरिए पुलिस अज्ञात नेताओं की पहचान कर रही है।
इस आरोप में दर्ज हुआ है केस
आरोप है कि सपा नेताओं ने सड़क जाम कर मेडिकल कॉलेज में घुसने की कोशिश की। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो हमलावर होते हुए सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के साथ ही 108 एंबुलेंस सहित अन्य प्राइवेट एंबुलेंस का रास्ता रोक दिया। निषेधाज्ञा का उल्‍लंघन करते हुए महामारी फैलाने का प्रयास किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments