Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEआरोपी की बहन से प्रेम-प्रंसग का शक बना भैयालाल की हत्या का...

आरोपी की बहन से प्रेम-प्रंसग का शक बना भैयालाल की हत्या का कारण

फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) बीते दिन प्रेम प्रसंग के चलते युवक के सीने में गोली मारकर हत्या कर दी गयी  थी| जिस पर पुलिस नें मुकदमा दर्ज कर लिया| जिसमे प्रेम प्रसंग का ही जिक्र किया गया है जिस कारण युवक की हत्या हुई|
थाना मऊदवाजा क्षेत्र के भीकमपुरा दाऊद खां निवासी किशन लाल नें पुलिस को तहरीर दी और कहा कि उनका पुत्र कृष्ण कुमार उर्फ भइया लाल आरोपी मयंक शाक्य की बहन से बातचीत करता था| जिस पर आरोपी मयंक को भइया लाल पर शक हो गया| उससे मयंक रंजिश मानने लगा और उसने बीते दिन भैयालाल के सीने में गोली मारकर हत्या कर दी|
पुलिस नें शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया| आरोपी मयंक लोहिया अस्पताल में पुलिस की गिरफ्त में इलाज करा रहा है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments