Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWS29 अक्टूबर को होगा बार एसोसिएशन का मतदान, अधिसूचना जारी

29 अक्टूबर को होगा बार एसोसिएशन का मतदान, अधिसूचना जारी

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) आगामी 29 अक्टूबर को बार एसोसिएशन का मतदान कराया जायेगा| इसके साथ ही उसी दिन मतगणना भी होगी| जिसकी जानकारी चुनाव समिति नें अधिसूचना जारी कर दी|
बार एसोसिएशन कार्यालय कचेहरी फतेहगढ़ में चुनाव समिति के सदस्य डॉ० अनुपम दुबे, डॉ० दीपक द्विवेदी व शिवप्रताप सिंह (चीनू) ने जानकारी दी| समिति नें बताया कि 7 सितम्बर को अधिसूचना जारी की गयी है| जिसके बाद 16 सितम्बर को मतदाता सूची का प्रकाशन, 18 सितम्बर को मतदाता सूची की आपत्तियां, 22 सितम्बर को मतदाता सूची पर आने वाली अपित्तियों का निस्तारण, 25 सितम्बर अंतिम वैध मतदाता सूची का प्रकाशन, 30 सितम्बर को नामांकन पत्रों की बिक्री, 5 अक्तूबर को नामांकन, 7 अक्टूबर को नामाकंन पर आपत्ति, 8 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जाँच व आपत्ति निस्तारण, 9 अक्टूबर को नाम वापसी, 12 अक्टूबर को प्रत्याशियों की अंतिम सूची का प्रकाशन, 29 को मतदान और उसी दिन मतगणना, 4 नवम्बर को शपथ ग्रहण का कार्यक्रम होगा|
किस पद के लिए कितना खर्च सीमा निर्धारित
अध्यक्ष पद के लिए 25 वर्ष का अनुभव और 2 लाख चुनाव खर्च, उपाध्यक्ष पद के लिए 23 वर्ष का अनुभव और डेढ़ लाख चुनाव खर्च, महासचिव के लिए 20 वर्ष का अनुभव और डेढ़ लाख चुनाव खर्च, संयुक्त सचिव के लिए 18 वर्ष का अनुभव और 1 लाख चुनाव खर्च, पुस्तकालय अध्यक्ष के लिए 15 वर्ष का अनुभव और 50 हजार खर्च, कोषाध्यक्ष के लिए 15 वर्ष का अनुभव और 50 हजार चुनाव खर्च, लेखा परीक्षक 15 वर्ष का अनुभाव और 50 हजार चुनाव खर्च, कार्यकारणी सदस्य के लिए 10 वर्ष का अनुभव और 20 हजार चुनाव खर्च की सीमा निर्धारित की गयी है|
निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेंने के भी नियम
अनुशासन समिति के द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेंने के लिए सीओपी कार्ड होना या उसका नम्बर जिन्होंने सीओपी के लिए आवेदन किया है या बार एसोसिएशन में बैध शुल्क जमा है| जिन्होंने मतदान की तिथि से दो वर्ष पूर्व बार कौंसिल ऑफ यूपी में पंजीकरण करा लिया है| दो वर्ष से विधि व्यवसाय कर रहे है| 
सम्पूर्ण चुनाव प्रक्रिया हेतु पांच सदस्यीय अधिवक्ताओं की समिति गठित
बार एसोसिएशन की सम्पूर्ण चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिए पांच सदस्यीय वरिष्ठ अधिवक्ताओं की समिति का गठन भी हो गया है| जिसमे विमल कुमार वर्मा, लखमी चंद यादव, जाहिदयार खान, अनिल मिश्रा, राजीव सिंह राठौर के नाम शामिल है| इसके साथ ही अनैतिक प्रलोभनों की शिकायत के लिए दो अधिवक्ताओं की समिति बनी है|

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments