Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSविधिक माप विज्ञान कार्यालय का खस्ता हाल देख मांगा स्पष्टीकरण

विधिक माप विज्ञान कार्यालय का खस्ता हाल देख मांगा स्पष्टीकरण

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने नेकपुर क्रासिंग स्थित कार्यालय वरिष्ठ निरीक्षक विधिक माप विज्ञान कार्यालय का निरीक्षण किया| गंदगी और अव्यवस्था के अम्बार मिलने से डीएम खफा हो गये| उन्होंने इस पूरे मामले में जबाब तलब कर विभागीय कार्यवाही के निर्देश दिये है|
सोमवार को निरीक्षण को पंहुचे डीएम को विधिक माप विज्ञान कार्यालय का मिला बुरा हाल, बिल्डिंग जर्जर, पुरानी फाइलों का अम्बार लगा मिला| कार्यालय की दशा देखकर डीएम का पारा चढ़ गया उन्होंने कड़ी फटकार लगा दी| उन्होंने एक माह के भीतर कार्यालय बदलने के निर्देश दिये| इसके साथ ही उन्होंने जल्द से जल्द पुरानी फाइलों का निस्तारण कराने और माह में 240 निरीक्षण करने का लक्ष्यपूर्ण करने के निर्देश दिये|
डीएम ने वरिष्ठ सहायक विजय कुमार को स्पष्टीकरण जारी कर विभागीय कार्यवाही के निर्देश दिये|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments