Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomePOLICEपूर्व सांसद अतीक के मकान पर चला प्रशासन का पीला पंजा

पूर्व सांसद अतीक के मकान पर चला प्रशासन का पीला पंजा

प्रयागराज: पूर्व सांसद अतीक अहमद और उनके करीबियों पर पुलिस प्रशासन का शिकंजा कसता जा रहा है। गुजरात की अहमदाबाद जेल में बंद अतीक व उनके कुछ करीबियों के यहां कुर्की की कार्रवाई के बाद उनके रिश्तेदार का अवैध मकान बुल्डोजर चलवाकर प्रशासन ने ढहवा दिया। अब सोमवार को सिविल लाइंस में नवाब यूसुफ रोड पर करीब 600 वर्ग गज क्षेत्रफल में नजूल की भूमि पर बने अतीक अहमद के अवैध मकान को ढहाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई हैैै। बुल्डोजर से मकान को ढहाने की कार्रवाई जिला व पुलिस प्रशासन के साथ प्रयागराज विकास प्राधिकरण संयुक्त रूप से कर रहा है। करोड़ों रुपये कीमत की नजूल भूमि पर बने इस मकान को करीब चार महीने पहले सील कर दिया गया था।
नवाब युसूफ रोड स्थित पूर्व सांसद का आवास तोड़ा जा रहा है
जिला प्रशासन के नेतृत्व में सोमवार दोपहर करीब 12 बजे सिविल लाइंस में नवाब युसूफ रोड स्थित पूर्व सांसद अतीक अहमद के मकान को ढहाने की कार्रवाई प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने शुरू कर दी है। करीब 600 वर्ग गज क्षेत्रफल में बने इस मकान में ईटोन का वर्कशॉप था। नजूल भूमि पर बने इस वर्कशॉप का निर्माण करीब 10 साल पहले हूआ बताया जा रहा है। इसे हटाए जाने के बाद संपत्ति को जिला प्रशासन, नगर निगम और प्राधिकरण अपने कर लेगा। इस जमीन का प्रयोग सार्वजनिक उपयोग के लिए किया जाएगा। कार्रवाई के दौरान तीन थानों की पुलिस फोर्स मौजूद है।
अवैध कब्‍जा कर बनवाया गया था यह मकान
पुलिस, प्रशासन और प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने इसकी तैयारी पूरी कर ली थी। सिविल लाइंस में नवाब यूसुफ रोड पर करीब 600 वर्ग गज में कई साल पहले अवैध तरीके से कब्जा करके मकान बनवाया गया था। करीब चार माह पहले पीडीए ने इस संपत्ति को सील करके संबंधित पक्ष को नोटिस जारी किया था। अधिकारियों का कहना है कि अतीक के मकान को गिराने के लिए योजना बनाई गई थी। सोमवार दोपहर जेसीबी से तोड़ने की कार्रवाई शुरू हुई। इस संपत्ति की बाजार में कीमत करोड़ों रुपये आंकी गई है। हालांकि मकान बहुमंजिला नहीं है, मगर उसका क्षेत्रफल काफी बड़ा है। सिविल लाइंस का सर्किल रेट भी काफी ज्यादा है।
अतीक व उसके करीबियों को एक और झटका
प्रशासन की इस कार्रवाई से अतीक व उसके करीबियों को एक और झटका लगेगा। कहा यह भी जा रहा है कि अतीक ने नजूल की इस संपत्ति को फ्री होल्ड करने के लिए आवेदन किया था, जिसे मंजूरी नहीं मिली। अधिकारियों का दावा है पूर्व सांसद की कई और अचल संपत्ति है, जिस पर बुलडोजर चलाया जाएगा। शनिवार को पुलिस, प्रशासन और पीडीए ने हाईकोर्ट के पास स्थित अतीक के साढ़ू इमरान जई का होटल और दफ्तर को गिरवाया था। वह जमीन भी नजूल की थी, जिस पर कई साल पहले अवैध निर्माण करवाया गया था। भूमि को खाली कराने के बाद प्रशासन ने अपने कब्जे में ले लिया है और वहां पुलिस बूथ बनाने की बात कही जा रही है। इससे पहले पुलिस पूर्व सांसद के सात मकानों को कुर्क कर चुकी है और छह को जब्त करने की तैयारी चल रही है।
रेस्टोरेंट का था गोदाम, बनता था चिकन
नवाब यूसुफ रोड पर अतीक के जिस मकान को ढहाया जा रहा है, वह कभी एक रेस्टोरेंट का गोदाम हुआ करता था और वहां बड़े पैमाने पर चिकन व गोश्त बनता था। सिविल लाइंस में पैलेस सिनेमा हाल के पास स्थित रेस्टोरेंट को कई माह पहले तोड़ दिया गया था। इसके बाद से अतीक के मकान में चिकन बनाने का काम भी बंद हो गया था। फिलहाल जमींदोज की कार्रवाई से अतीक के करीबियों में खलबली मची हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments