Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeCRIMEहाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मजदूर की मौत, परिजनों नें...

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मजदूर की मौत, परिजनों नें लगाया जाम

फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) साइकिल से सब्जी लेकर जा रहे मजदूर की हाईटेंशन लाइन के टूटे तार की चपेट में आने से मौत हो गयी| घटना की सूचना पर परिजन मौके पर आ गये| आक्रोशित परिजनों नें जाम लगा दिया| पुलिस ने  कार्यवाही का भरोसा देकर जाम खुलाया|
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम रवन्ना गुलजार बाग निवासी 32 वर्षीय सर्वेश कुशवाह पुत्र गंगाराम सब्जी लेकर साइकिल से घर लौट रहा था| शाम तकरीबन 4 बजे वह जैसे ही कर्बला के पास से गुजरा तो सड़क पर टूटे पड़े हाई-टेंशन लाइन के तार पर साइकिल चढ़ गयी और करंट की चपेट में आने से सर्वेश की मौके पर ही मौत हो गयी| तकरीबन आधा घंटे तक विधुत सप्लाई बाधित रही|
उधर गुस्साये परिजनों नें चिलसरा मार्ग पर जाम लगा दिया| जाम की सूचना पर थानाध्यक्ष जेपी शर्मा फोर्स के साथ मौके पर आ गये| उन्होंने कार्यवाही का भरोसा दिया| परिजनों ने  बिजली विभाग के खिलाफ तहरीर दी| जिसके बाद जाम खुल सका| मृतक मजदूरी करता था| उसके दो पुत्री है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments