फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शनिवार को अपर जिलाधिकारी सहित कुल 37 कोरोना संक्रमित निकले है| जिससे अब जनपद में कोरोना के मरीजों की संख्या 1475 हो गयी है|
जनपद में कायमगंज के ग्राम निनौरा निवासी निलेश कुमार, ग्राम राठौरा कमालगंज निवासी 65 वर्षीय महिला और 40 वर्षीय युवक संक्रमित निकले है |कायमगंज के नगला उम्मेद निवासी 16 वर्षीय किशोर, लालपुर पट्टी निवासी 35 युवक, फतेहगढ़ के मोहल्ला ग्रानगंज निवासी 52 वर्षीय पुरुष, आफिसर्स कालोनी निवासी अपर जिलाधिकारी विवेक श्रीवास्तव कोरोना संक्रमित निकले है|
कुल मिलाकर जनपद में 37 कोरोना संक्रमित निकले है|
फर्रुखाबाद में एडीएम सहित 37 कोरोना पॉजिटिव, 1475 हुआ आंकड़ा
RELATED ARTICLES