फर्रुखाबाद:(कमालगंज प्रतिनिधि) पुलिस व विधुत कर्मियों पर पथराव कर जख्मी करने एक मामले में पुलिस नें 59 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है|जिसमे 39 नामजद और 20 अज्ञात है| पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है|
शनिवार दोपहर विधुत कर्मियों और पुलिस टीम पर पथराव करने के मामले में उपखंड अधिकारी विनोद कुमार व खुदागंज चौकी इंचार्ज उदयवीर आदि नें संयुक्त रूप से तहरीर दी| जिसमे कहा की ग्राम तडउआ में दीनदयाल योजना के तहत विधुतीकरण का कार्य चल रहा था| उसी दौरान ग्रामीण ब्रिजेश सिंह पुत्र अमर सिंह, कन्हैया लाल,प्रवीन, सुरेन्द्र सिंह, महावीर, जितेन्द्र, मोती लाल, घुन्नू, कुसमलता, नीरज देवी, राम प्यारी, नरेश, सुरजीत राजपूत, पूर्व प्रधान जगदीश, मानवेन्द्र सिंह, योगेन्द्र, मनीष, अनसुल, अनिल कुमार, सीताराम, दीपक, हरिश्चन्द्र, मुनीश, कौशल, अरविन्द, रंजीत, मुकेश, राम प्रताप, बच्चन लाल, उदयवीर, सुनील, अबधेश, सोनू, मानसिंह, संजीब कुमार, वीरपाल सहित 39 नामजद व 15-20 अज्ञात ने पथराव किया| जिसके बाद पुलिस ने मेडिकल भी कराया| पुलिस नें तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया|
पुलिस व विधुत कर्मियों पर पथराव करने में 59 ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा
RELATED ARTICLES