फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार मिश्रा नें दो चौकी इंचार्ज सहितआधा दर्जन चौकी इंचार्ज की तैंनाती में फेर बदल कर दिया है|
एसपी नें चौकी प्रभारी सिविल लाइन फतेहगढ़ दारोगा पंकज सिंह को कोतवाली फतेहगढ़, कोतवाली फतेहगढ़ से दारोगा रहमत खां को सिविल लाइन चौकी इंचार्ज, कंपिल की सिवारा चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक मंगल सिंह को थाना कंपिल, थाना कंपिल से दारोगा देवी प्रसाद गौतम को सिबारा चौकी का इंचार्ज बनाया है| उपनिरीक्षक कृष्णवतार पाण्डेय नवाबगंज हुए तबादले को निरस्त कर सम्मन सेल में भेजा गया है| दारोगा अंकुश राघव को प्रभारी सूचना सेल के साथ मानिटरिंग सेल के कार्यों की जिम्मेदारी दी गयी है|
दो चौकी इंचार्ज सहित आधा दर्जन उपनिरीक्षकों की तैनाती में फेरबदल
RELATED ARTICLES