Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeACCIDENTट्रक और डम्पर की भीषण भिडंत में चालकों सहित तीन गंभीर

ट्रक और डम्पर की भीषण भिडंत में चालकों सहित तीन गंभीर

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) ट्रक और डम्पर की भीषण भिडंत में गुरुवार तड़कें दोनों के चालकों सहित तीन बुरी तरह जख्मी हो गये| पुलिस नें तीनो को लोहिया अस्पताल भेजा|
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के कायमगंज बाईपास जसमई के निकट तेज रफ्तार ट्रक व डम्पर में जबरदस्त भिडंत हो गयी| आबाज इतनी तेज था की काफी दूर घरों में सो रहे लोग धमाका सुनकर जाग गये| टक्कर से डम्पर के              परखच्चे उड़ गये| जबकि डम्पर का चालक उदय सिंह पुत्र ओमप्रकाश निवासी फतेहपुर सिकरी आगरा के साथ की ट्रक चालक ज्ञान सिंह पुत्र पप्पू निवासी नगला उम्मीद औरैया व हेल्पर हरीशंकर पुत्र भिखारी बांगरमऊ उन्नाव गंभीर रूप से जख्मी हो गये |
घटना की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर आ गयी| पुलिस ने तीनों घायलों को उपचार हेतु लोहिया अस्पताल भेज दिया| डम्पर चालक उदय सिंह नें बताया कि वह ट्रांसपोर्ट से करौंदा भरने के लिए निकला था| जबकि ट्रक चालक मौरम उतार कर लौट रहा था|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments