Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEपांच पुलिस कर्मियों सहित 27 को निकला कोरोना, 1382 हुआ आंकड़ा

पांच पुलिस कर्मियों सहित 27 को निकला कोरोना, 1382 हुआ आंकड़ा

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बुधवार को जिले में पांच पुलिस कर्मियों सहित 27 कोरोना संक्रमित निकले| जिससे आंकड़ा 1382हो गया है|
शहर के ठंडी सड़क निवासी 12 वर्षिक बालक, 20 वर्षीय युवती, कमालगंज के ग्राम राठौरा निवासी 22 वर्षीय युवक, कोतवाली फतेहगढ़ के याकूतगंज निवासी 65 वर्षीय वृद्धा, शमसाबाद के हैबतपुर निवासी 29 वर्षीय युवक, थाना अमृतपुर के ग्राम गुजरपुर गहलवार निवासी 19 वर्षीय युवक, शहर के आवास विकास निवासी 58 अधेड़, विकास नगर बढ़पुर निवासी 22 वर्षीय युवक, नवाबगंज निवासी हुसैनपुर बंजारा निवासी 58 अधेड़ पुरुष, मोहल्ला जाफरी निवासी 19 वर्षीय युवक, नगलापजाबा निवासी 35 वर्षीय ग्रामीण, पुलिस लाइन फतेहगढ़ निवासी 48 वर्षीय महिला, फतेहगढ़ के न्यू इंद्राकालोनी निवासी 30 वर्षीय महिला, शहर कोतवाली निवासी ग्राम टिकुरियन नगला निवासी 36 वर्षीय महिला, गंगा नगर निवासी 27 वर्षीय युवक, कमालगंज के कोरी खेड़ा निवासी 44 वर्षीय ग्रामीण, थाना अमृतपुर में पुलिस कर्मी चालक 42 वर्षीय अशोक कुमार, 30 वर्षीय महिला सिपाही, 58 वर्षीय दीवान सूरज सिंह, 52 वर्षीय होमगार्ड राजेश कुमार, राजेपुर निवासी 23 वर्षीय गोपाल दुबे, थाना शमसाबाद में 29 वर्षीय पुलिस कर्मी विक्रम सिंह, 22 वर्षीय महिला पुलिस कर्मी कोमल संक्रमित निकले|
अब तक कुल 1382 केस निकल चुके है| डिस्चार्ज 578, होम आईसोलेशन में 393, सक्रिय 394 मरीज है| जबकि 23 की अब तक मौत हो चुकी है| 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments