Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEस्वाट टीम प्रभारी रामबाबू का कानपुर नगर तबादला

स्वाट टीम प्रभारी रामबाबू का कानपुर नगर तबादला

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीते 6 दिन पूर्व ही एसओजी प्रभारी को चार्ज दिया गया था| आईजी नें उनका तबादला कानपुर नगर के लिए कर दिया है|
आईजी मोहित अग्रवाल नें कानपुर जोंन 23 उपनिरीक्षकों के तबादले किये है| जिसमे जनपद से स्वाट टीम प्रभारी रामबाबू का तबादला कानपुर नगर के लिए कर दिया गया है| बीते 26 अगस्त को ही एसपी डॉ० अनिल कुमार मिश्रा नें दिनेश गौतम को हटाकर रामबाबू को स्वाट टीम को प्रभारी बनाया गया था|
अब नये स्वाट टीम प्रभारी की कुर्सी कब्जा जमाने के लिए गोटियाँ फिट करने का प्रयास भीतर खाने से शुरू हो गया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments