फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) भाजपा नें जनपद की तीनों सहकारी ग्राम विकास बैंक पर कब्जा जमा लिया| तीनों शाखाओं में कमल खिला और प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए|
फर्रुखाबाद सदर तहसील कार्यालय परिसर में प्रत्याशी पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कटियार को निर्वाचन अधिकारी नयाब तहसीलदार रविंद्र पाल सिंह एवं वरिष्ठ प्रबंधक रतनदीप दीक्षित ने निर्विरोध जीत का प्रमाण पत्र दिया| बड़ी संख्या में कार्यकर्ता परिसर में मौजूद रहे| भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने कहा भूमि विकास बैंक शाखा फर्रुखाबाद के प्रतिनिधि पद पर पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कटियार का निर्विरोध निर्वाचित होना ऐतिहासिक जीत है। पूर्व में रही समाजवादी पार्टी की सरकार लोकतंत्र की व्यवस्थाओं को दरकिनार करते हुए सहकारी समितियों के पदों पर जबरन कब्जा कर कर लोकतंत्र का गला घोंटती थी।
सांसद मुकेश राजपूत, पूर्व जिलाध्यक्ष भूदेव सिंह राजपूत, भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह राठौर, कायमगंज विधायक अमर सिंह खटीक, अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य, सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, प्रदेश मंत्री प्रांशु दत्त द्विवेदी,जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता, जिला महामंत्री शैलेंद्र सिंह राठौर, पूर्व चेयरमैन शमशाबाद विजय गुप्ता, विमल कटियार, अशोक कटियार, प्रबल त्रिपाठी, नगर अध्यक्ष राजकुमार वर्मा, विकास पाण्डेय, शिवांग रस्तोगी आदि रहे|
कायमगंज के मोहल्ला नोनियमगंज स्थित भूमि विकास बैंक कार्यालय परिसर में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मिथिलेश अग्रवाल, सांसद मुकेश राजपूत, विधायक अमर सिंह खटीक एवं चुनाव प्रभारी शैलेंद्र सिंह राठौर की उपस्थिति में निर्वाचन अधिकारी नायाब तहसीलदार पवन गुप्ता ने नवनिर्वाचित पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष लालाराम शाक्य को कायमगंज शाखा प्रतिनिधि पद का प्रमाण पत्र सौंपा। मोहम्मदाबाद विकास खंड कार्यालय में तहसीलदार सदर प्रदीप कुमार नें वीरेंद्र पाल सिंह को विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर की मौजूदगी में प्रमाणपत्र दिया गया|