सीएसआर के फिटर फैब्रिकेशन छात्रों की परीक्षा सम्पन्न

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) इंडियन ऑइल कार्पोरेशन की सीएसआर योजना के अन्तर्गत संचालित फिटर फैब्रिकेशन के छत्रों की परीक्षा हुई।
आइसेक्ट के गढ़ी कोहना केन्द्र पर इंडियन ऑइल कार्पोरेशन की सीएसआर योजना के अन्तर्गत संचालित फिटर फैब्रिकेशन के छात्रों की परीक्षा समम्पन्न हुई। छात्रों ने लिखित,मौखिक एवं प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए पसीना बहाया। कोविड-19 के कारण 10-10 के बैच मे छात्रों को मास्क लगाकर व कोरोना से संबन्धित नियमों का पालन करते हुए सम्मालित किया गया। कुल 30 छात्रों की परीक्षा सम्पन्न हुई। तकनीकी सहायक कपिल द्विवेदी की देख रेख मे परीक्षा समम्पन्न हुई । छात्रों ने ऑनलाइन लिखित व मौखिक परीक्षा दी।
आइसेक्ट के जिला प्रबन्धक सुरेन्द्र पाण्डेय ने बताया की कोरोना के कारण छात्रों की परीक्षा पूर्ण नहीं हो पायी थी अब शीघ्र ही छात्रों को रोजगार प्रदान करने के लिए विभिन्न कोंपनियों से बात करके उन्हे सेवायोजित कराया जाएगा। आइसेक्ट ने जनपद मे सीएसआर योजना के अन्तर्गत कुल 240 छात्रों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें से 120 छात्रों की परीक्षा पूर्ण हो चुकी है बाँकी छात्रों की परीक्षा पूर्ण कराके उन्हे भी संस्थान द्वरा सेवायोजित कराया जायेगा। लिखित परीक्षा अर्चना पाण्डेय एवं मौखिक व प्रयोगात्मक परीक्षा सिद्धलिंगा तम्मबके की देखरेख में ऑनलाइन सम्पन्न हुई। छात्रों ने कटिंग, फिटिंग, एवं गैस व इलैक्ट्रिक बेल्डिंग के कार्य समम्पन्न किए। इस दौरान अभय सक्सेना, उज्जवल पाण्डेय आकांक्षा गुप्ता, सुपर्णा मिश्रा, शिल्पी सक्सेना आदि रहे।