फर्रुखाबाद:(राजेपुर प्रतिनिधि) बिजली ना आने से खफा ग्रामीणों नें जाम लगाकर प्रदर्शन किया| बाद में जेई से फोन पर वार्ता होनें के बाद जाम खोला जा सका| लेकिन इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग तार-तार की गयी|
थाना क्षेत्र के ग्राम हरिहरपुर, दौलतपुर, वीरपुर की करीब एक हफ्ते से लाइन काटी हुई है। जिससे ग्रामीण परेशान है| शासन के निर्देश पर बाढ़ प्रभावित गांवों में विधुत सप्लाई काटी गयी है| लेकिन गर्मी के चलते ग्रामीणों का सब्र जबाब दे गया और उन्होंने हरिहरपुर पुल के निकट मुख्य मार्ग बदायूं रोड पर जाम लगा दिया| कोरोना महामारी के चलते किसी नें भी मास्क नही पहना था| साथ ह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नही किया गया|
काफी देर बिजली विभाग और जेई के खिलाफ नारेबाजी की गयी| इसके बाद अवर अभियंता सतेन्द्र कुमार से फोन पर वार्ता के बाद जाम खोला| अवर अभियंता नें बताया जिन गांवों की लाइट कटी है वहां खम्भें पानी में डूबे हुए है| जल्द व्यवस्था बहाल की जायेगी|
इस दौरान शिवनारायण पांडेय, सतेंद्र पाल, रजत पांडेय, राजेश सिंह, प्रताप भान सिंह, सिराज खान, बल्लू, रिजबान, आमिर , सहित दो दर्जन ग्रामीण रहे|