Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeUncategorizedहादसे में बसपा नेता सहित आधा दर्जन घायल

हादसे में बसपा नेता सहित आधा दर्जन घायल

फर्रुखाबाद: मार्ग दुर्घटना में बसपा के जिला सचिव सदर विधान सभा प्रभारी प्रेमचंद्र सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए| घायलों को लोहिया अस्पताल ले जाया गया|

थाना कमालगंज के ग्राम पकरा निवासी प्रेमचंद्र ग्राम नरायनपुर गढ़िया निवासी कमलेश व लालाराम टैम्पो में सवार होकर कमालगंज जा रहे थे| रास्ते में महरूपुर के निकट मारूती वैन की टक्कर से टैम्पो पलट गया और तीनों लोग घायल हो गए|

बसपा नेता के पैर की हड्डी टूट गयी| दुर्घटना में शहर कोतवाली के मोहल्ला खड़ीयाई निवासी सुमंत कुमार तिवारी का २३ वर्षीय पुत्र शिवम् उर्फ़ गगन गंभीर रूप से घायल हो गया| वह बाइक से ग्राम लेन गाँव में बीमार नानी अनारवती को देखने जा रहा था| याकूतगंज चौकी के निकट वह पेड़ से जा भिड़ा और काफी देर तक घायल पड़ा रहा| परीक्षा देने जाने वाले छात्रों ने उसे लोहिया अस्पताल पहुंचाया| बताया गया कि गगन नशे में था परिजन उसे अस्पताल से रिफर करा ले गए|

दुर्घटना में थाना नवावगंज के ग्राम नगला हीरासिंह निवासी घनश्याम व राजेश सिंह घायल हो गये| दोनों युवक बाइक से फर्रुखाबाद में सामान खरीद कर घर जा रहे थे| रोडवेज बस स्टेशन के निकट टैम्पो ने बाइक में टक्कर मार दी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments