ग्रामीण पर भू-माफिया की कार्यवाही, सहयोगी दो लेखपाल निलंबित

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने कूटरचना कर 9 एकड़ जमीन को अपने नाम दर्ज कराने पर रामशंकर यादव के विरूद्ध की भूमाफिया की कार्यवाही कर दी| इसके साथ ही दो लेखपालों को सहयोग करने में दोषी पाए जाने पर दो लेखपालों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया|
मोहम्मदबाद के ग्राम रोहिला निवासी रामशंकर यादव पुत्र शोभाराम ग्राम तेरा स्थित 9 एकड़ भूमि जिसकी कीमत 5465587 थी| जिसे अभिलेखों में कूटरचना करके रामशंकर नें अपने नाम दर्ज करा दिया| जिसने लेखपाल जाहर सिंह व लेखपाल बालकराम द्वारा पूर्ण सहयोग किया गया|
जांच में दोषी पाए जाने पर जिलाधिकारी ने रामशंकर के विरूद्ध भू-माफिया की कार्यवाही कर दी| इसके साथ ही सहयोगी दोनों लेखपालों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय कार्यवाही करने के उपजिलाधिकारी सदर को दिये निर्देश। इसके साथ ही डीएम ने अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जांच कमेटी बना दी| जो भू—अभिलेखों में कूटरचना में सम्मिलित अधिकारी व कर्मचारी की जांच कर एक माह में सुस्पष्ट रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी|