Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEसांसद के दलित नौकर को धमकाने में दो पर मुकदमा

सांसद के दलित नौकर को धमकाने में दो पर मुकदमा

फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) सांसद के दलित नौकर को धमकाने और जान से मारने की धमकी देंनें पर दो लोगों के खिलाफ पुलिस नें मुकदमा दर्ज कर लिया है| अब आरोपियों पर गिरफ्तारी की तलवार लटक गयी है|
थाना मऊदरबाजा क्षेत्र के ग्राम गढिया निवासी शिवराम कठेरिया पुत्र जय राम नें पुलिस को तहरीर दी| जिसमे कहा कि शहर कोतवाली क्षेत्र के पांचालघाट निवासी विक्रांत सिंह राजपूत उर्फ राना सरकार अपने साथ महाराज पुत्र प्र्दुमन नें बुलाकर जाति-सूचक गालियाँ दी और सांसद के यहाँ नौकरी करने पर जान से मारने की धमकी दी| जब मना किया तो लात-घूसों और लाठी-डंडो से पिटाई कर दी| महाराज नें जान से मारने की नियत से तमंचा निकाल लिया| शोर मचाकर भागकर जान बचायी| पुलिस नें तहरीर के आधार पर राना सरकार और उसके साथी महाराज के खिलाफ 323, 504, 506 के साथ ही एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया|
विक्रांत उर्फ राना नें बताया कि सांसद ने नौकर से खुद गाली दिलवायी| उसके ऊपर गलत आरोप लगाया जा रहा है| 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments