Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeUncategorized20 रुपये न मिलने पर सिपाही ने टैम्पो चालक पर गुस्सा उतारा

20 रुपये न मिलने पर सिपाही ने टैम्पो चालक पर गुस्सा उतारा

फर्रुखाबाद: वाहन चालकों से पुलिस की अवैध बसूली कोई नई बात नहीं है| आश्चर्य जनक बात तो यह है कि बसपा सरकार का भय न होने के कारण सिपाही खुलेआम रिश्वत न देने वाले चालकों की पिटाई कर गुस्सा उतार रहे हैं|

यह नजारा आज नगर के मुख्यमार्ग नेहरू रोड सेठ गली नुक्कड़ पर देखा गया| कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला बजरिया निवासी चालक शेखू टैम्पो नंबर यूपी ७६ के / १६०४ को लेकर यात्रियों के इन्तजार में खड़ा था| वह चौक बाजार इसलिए नहीं गया था कि वहां जाने पर पुलिस को २० रुपये देने पड़ेंगें|

टैम्पो चालक को पुलिस से २० रुपये बचाने का प्रयास काफी महँगा पड़ा| वह घुमना चौकी के सिपाही की तीखी नज़रों से नहीं बच सका| उसने २० रुपये न देने पर शेखू की पिटाई कर दी और बंद करने के लिए टैम्पो सहित कोतवाली ले गया| वहां जब मीडिया वालों ने जांच-पड़ताल की तो पुलिस ने चालक को टैम्पो के कागजात लाकर दिखाने के बहाने छोड़ दिया|

शेखू ने बताया कि उसके पिता महफूज अली ड्राईवर काफी बीमार हैं| उन्ही के इलाज के लिए टैम्पो चलाने आया था|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments