Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEट्रैक्टर से कुचलकर औरैया के बर्तन विक्रेता की दर्दनाक मौत

ट्रैक्टर से कुचलकर औरैया के बर्तन विक्रेता की दर्दनाक मौत

फर्रुखाबाद:(मेरापुर प्रतिनिधि) बाइक से  जा रहे बर्तन विक्रेता को तेज रफ्तार ट्रैक्टर नें जोरदार टक्कर मार दी| जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी| पुलिस नें ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया| शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
जनपद औरैया के बिधूना निवासी रूमी पुत्र बाहिव एटा के सराय अगहत में रहकर बर्तनों की फेरी लगाने का कार्य करता था| कोला रसूलपुर के सामने किसान ईट भट्टा चन्दुइया से ईट से भरी ट्राली लेकर जा रहे ट्रैक्टर से कुचलकर दिया| ट्राली का पहिया युवक के पेट पर चढकर निकल गया जिससे रूमी की मौत हो गयी|
घटना की सूचना पर पंहुचे थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, चौकी इंचार्ज किरनपाल नागर नें मौके पर जाकर जाँच की| पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया |

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments