Sunday, December 29, 2024
spot_img
HomeCRIMEमायके में रह रही गर्भवती विवाहिता नें पिता से विवाद होनें पर...

मायके में रह रही गर्भवती विवाहिता नें पिता से विवाद होनें पर लगायी फांसी

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पिता से रूपये के लेनदेन के विवाद में गर्भवती विवाहिता नें फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली| पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के अपर दुर्गा कालोनी राजकुमार श्रीवास्तव की 30 वर्षीय पुत्री मंजू का बीते 3 वर्षीय पूर्व थाना राजेपुर के ग्राम बरुआ निवासी दुरर्विय के साथ हुआ था| लेकिन वह बीते काफी समय से अपने पति के साथ मायके में ही रह रहे थे|
बीते दिनों मंजू को पिता राजकुमार नें 20 हजार रूपये दिये थे| जिसको जब मंजू से माँगा तो पिता से विवाद हो गया| विवाद हो गया| मंजू नें रूपये तो दे दिये लेकिन घर के कमरे में दुपट्टे से फांसी लगाकर जिंदगी से अलविदा कह दिया| जिसके बाद परिजनों में हड़कंप मच गया| परिजनों के अनुसार मंजू लगभग 8 महीनें की गर्भवती थी |              सूचना मिलने पर कोतवाल जय प्रकाश पाल व कर्नलगंज चौकी इंचार्ज तेजबहादुर नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments