Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeUncategorizedकेबिल कटने से बीएसएनएल की सेवायें ध्वस्त

केबिल कटने से बीएसएनएल की सेवायें ध्वस्त

फर्रुखाबाद: भारत संचार निगम की केबिल कट जाने के कारण विभागीय सेवायें ध्वस्त हो गयी जिसके कारण उपभोक्ता काफी परेशान हो गया और बीएसएनएल को भी लाखों रुपये का घाटा हो गया|

आज सुबह तड़के बीएसएनएल मोबाइल फोन का नेटवर्क गायब हो गया| जब लोगों ने मोबाइल फोन मिलाया और फोन न मिलने पर उनका ध्यान नेटवर्क की ओर गया तो उन्हें नेटवर्क ढूंढें नहीं मिला जिसके कारण वह काफी परेशान हो गए|

अपरान्ह १:४० बजे तक मोबाइल फोन नहीं चालू हुए दिखाबे के लिए एक-दो सिग्नल आते-जाते रहे| २जी,३जी के अलावा ब्रांड बैंड एवं बैंकिंग सेवायें भी ठप हो गयी| पता चला कि साहबाद में ओएफसी की केबिल कट जाने से बीते तीन दिनों से सेवायें बाधित चल रही थीं| आज सुबह कानपुर मार्ग के बीच की केबिल भी कट गयी|

भारत संचार निगम के जीएम एसबी शुक्ला ने बताया कि सुबह ६ बजे कानपुर के बीच ओएफसी की केबिल काट दी गयी है| केबिल कहाँ कटी है इस बात की खोज की जा रही है पता लगते ही जोड़ने का कार्य शुरू किया जाएगा| फिलहाल डाईवर्जन करके सेवायें रिस्टोर की गयी हैं| कुछ बीटीएस चालू हो गएँ हैं ३जी की सेवायें चालू कर दी गयीं हैं| अन्य सेवायें चालू करने का प्रयास किया जा रहा है|

उन्होंने स्वीकार किया कि नेत्वोर्क ध्वस्त होने से विभाग को लाखों रुपये की क्षति हुयी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments