Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSफर्रुखाबाद में बैंक व सीएमओ कार्यालय कर्मी सहित 25 कोरोना पॉजिटिव, 798...

फर्रुखाबाद में बैंक व सीएमओ कार्यालय कर्मी सहित 25 कोरोना पॉजिटिव, 798 हुआ आंकड़ा

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कोरोना की 25 और नये मरीज पॉजिटिव मिलने से अब जनपद में आंकड़ा 798 के पार हो गया है| तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को रोंकने के लिए कितने सार्थक प्रयास किये जा रहे है वह आप सड़क पर निकलने के दौरान ही अंदाजा लगा सकते है|
बीते दिन शाम को आयी कोरोना रिपोर्ट में 9 लोगों की कोरोना संक्रमित होनें की पुष्टि हुई| जिसमे मदनपुर निवासी 45 वर्षीय युवक, थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम अर्रापहाड़पुर एक 15 वर्षीय किशोरी व दो पुरुष, नेकपुर चौरासी निवासी 23 वर्षीय युवती, शहर कोतवाली के मोहल्ला अंडियाना निवासी 10 वर्षीय किशोर, शमसाबाद निवासी 45 वर्षीय महिला, आफिसर्स कालोनी निवासी 53 वर्षीय पुरुष पॉजिटिव निकले|
वही बीती देर शाम 16 लोगों और पॉजिटिव आ गये| जिसमे कमालगंज के ग्राम शाहपुर निवासी 27 वर्षीय युवक, सिविल कोर्ट फतेहगढ़ की 28 वर्षीय महिला, नवाबगंज के नगला निजाम निवासी 14 वर्षीय किशोरी, गनीपुर निवासी 35 वर्षीय युवक, शहर कोतवाली के बढ़पुर निवासी 22 वर्षीय युवती, शमसाबाद के ग्राम पपड़ी खुर्द निवासी 10 वर्षीय किशोरी, कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जटवारा निवासी 26 वर्षीय युवक, दोषपुर निवासी 30 वर्षीय महिला, सीएमओ आफिस का 30 वर्षीय कर्मी, जहानगंज निवासी 30 वर्षीय युवक, फर्रुखाबाद एचडीएफसी बैंक के तीन कर्मचारी देवेश अरोरा, अवनीश कुशवाह, पराग तिवारी पॉजिटिव निकले है|
इसके साथ ही साथ कायमगंज के मोहल्ला मेंहदीबाग निवासी 90 वर्षीय वृद्ध, शहर के मोहल्ला सलाबत खां निवासी 52 वर्षीय अधेड़ पुरुष, कमालगंज के मोहल्ला नुनहाई निवासी 8 वर्षीय बालिका संक्रमित मिली है|
जिससे अब तक 798 आंकड़ा संक्रमितों का पंहुच गया है| 454 अब तक ठीक हो चुके है| होम आईसोलेशन 83 लोग है| जबकि अब तक 16 की मौत भी हो चुकी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments