Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeUncategorizedदहेज़ न देने पर महिला को ज़िंदा फूंकने का प्रयास

दहेज़ न देने पर महिला को ज़िंदा फूंकने का प्रयास

फर्रुखाबाद: दहेज़ न दिए जाने की रंजिश में महिला की जमकर पिटाई की गई और बाद में मिट्टी तेल डालकर ज़िंदा ही जलाने का प्रयास किया गया|

थाना जहानगंज पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न किये जाने पर ग्राम नगला हरिदास निवासी विजय कुमार तिवारी की पत्नी शीला ने लोहिया अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण कराया|

दुखी शीला ने बताया कि २६ जून २००७ को विवाह के दौरान माँ-बाप ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार काफी दहेज़ दिया था| लालची ससुराल वाले मोटर साइकिल व ५० हजार रुपये नगद की मांग करते रहे| दहेज़ न मिलने पर बीते दिनों पति के अलावा सास गौरा देवी, जेठ अजय, जिठानी गोबिंद आदि ने दहेज़ लाने का ताना दिया| जब मैंने दहेज़ न मिल पाने की जानकारी दी तो उन्होंने लाठी-डंडों से पीटा और बाद में मिट्टी का तेल डालकर आग लगाने का प्रयास किया|

पीड़ित शीला ने बताया कि बुरी तरह घायल होने के बावजूद रिपोर्ट लिखाने थाने गई तो पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की| एसपी से भी शिकायत की गयी विरोधियों की सांठ-गाँठ के कारण पुलिस उनके विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं कर रही है| शीला के कोई संतान नहीं है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments