Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTटैम्पों से जा रहे युवक पर हाई टेंशन का तार गिरने से...

टैम्पों से जा रहे युवक पर हाई टेंशन का तार गिरने से मौत

फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) टैम्पों से जा रहे युवक की हाईटेंशन लाइन का तार गिरने से तड़प-तड़प कर मौत हो गयी| परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|
थाना नवाबगंज के ग्राम ककियुली निवासी 18 वर्षीय बृजेश पुत्र सोनपाल जाटव अपने चाचा के पुत्र बीनू पुत्र रामदास के साथ टैम्पों से फर्रुखाबाद जा रहा था| थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम हथियापुर के निकट सड़क पर पानी भरा था| जैसे ही टैम्पों उसमे से गुजरा उसी दौरान ऊपर से निकला हाई-टेंशन लाइन का तार टूटकर उसके ऊपर गिर गया |जिससे बृजेश पानी में जा गिरा और वह गंभीर हो गया| परिजन उसे लेकर लोहिया अस्पताल लेकर पंहुचे| लोहिया अस्पताल में डॉ० अभिषेक चतुर्वेदी नें उसे मृत घोषित कर दिया| मृतक की माँ रामबेटी का रो-रो कर बेहाल हो गयीं|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments