Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEस्वाट टीम नें चोरी के 20 मोबाइल सहित आरोपी तीन दिन में...

स्वाट टीम नें चोरी के 20 मोबाइल सहित आरोपी तीन दिन में दबोचा

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीते दिन तीन पूर्व दुकान का ताला तोड़कर मोबाइल व नकदी चोरी कर ली गयी थी| पुलिस चोरी के 20 मोबाइल सहित एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया| उसके पास से मोबाइल के उपकरण भी बरामद किये गये है|
पुलिस लाइन सभागार में एसपी डॉ० अनिल कुमार मिश्रा नें बताया कि बीते 11 अगस्त की रात फतेहगढ़ के सेन्ट्रल बैंक के निकट मोहल्ला पुल मंडी निवासी सचिन गुप्ता की दुकान से मोबाइल आदि की चोरी की थी| जिसइ स्वाट टीम को लगाया गया था| स्वाट टीम प्रभारी दिनेश कुमार की टीम के साथ ही कोतवाली पुलिस नें आरोपी की तलाश में सीसीटीवी और सर्विलांस के सहारे शुरू की| जिसमे पुलिस को तीन दिन के भीतर ही सफलता मिल गयी| पुलिस नें अम्बेडकर तिराहे से आरोपी लालू उर्फ रामसबक दुबे पुत्र नरेंद्र कुमार पुत्र निवासी भूसामंडी को दबोच लिया| उसके पास से चोरी किये गये 20 मोबाइल और उपकरण बरामद हुए है| उसका दूसरा साथी हुल्ला उर्फ श्याम बीते 13 दिन ही जिला बदर होंने के चलते कोतवाली फतेहगढ़ से जेल भेज दिया गया|
अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप, सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़, कोतवाल जय प्रकाश पाल आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments