Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEबारिश से शहर हुआ पानी-पानी, जलजमाव से जीना हुआ दुश्वार

बारिश से शहर हुआ पानी-पानी, जलजमाव से जीना हुआ दुश्वार

फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) बारिश से गांव से शहर तक पानी-पानी हो गया है। शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। कई वार्डों में बाढ़ जैसा नजारा उत्पन्न हो गया है, जिससे लोगों की मुसीबतें काफी बढ़ गई है। कोई ऐसा जगह नहीं बच गया है, जहां पर लोग चैन से रह सके।
अपनी कार्यशैली से पहचान बना चुका नगर परिषद आग लगने पर कुआं खोदने का काम हर वक्त करता है। बरसात पूर्व शहर के तमाम नाले की सफाई कराने का दावा करने वाली पालिका उस वक्त सफाई कार्य प्रारंभ करती है, जब बरसात शुरू होती है। इस बार भी नगर पालिका इसी कहावत को चरितार्थ करने में लगी है। जल जमाव से शहर के लोग त्राहिमाम कर रहे हैं। बारिश से शहर पानी-पानी हो गया। शहर की अधिकांश गली-मोहल्ले की सड़कों पर पानी लग गया, जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
लोगों का कहना है कि नगर पालिका प्रशासन द्वारा जल निकासी के लिए नाला सफाई की बात कही जा रही है, लेकिन अब तक जल निकासी के लिए कोई समुचित व्यवस्था नहीं की गई है। वहीं बरसात के समय में नाला सफाई शुरू होने से लोगों को घर से निकलने तक में कठिनाई होती है। पालिका के तमाम खामियाजा शहरवासियों को झेलना पड़ रहा है। वहीं बारिश के कारण सड़क किनारे जहां-तहां फेंके कचरे से निकलने वाले दुर्गध से भी लोगों की परेशानी बढ़ी है।
बरसात होनें से तलैया फजल इमाम, गंगा नगर, मदारबाड़ी, बाग कूंचा, खड़ियाई, नाला मछरटटा, गुदड़ी, बीबीगंज, लाल दरवाजे पानी की टंकी से घुमना तक मुख्य मार्ग पर भीषण जलभराव हो गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments