Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEसंदिग्ध विदेशी मोबाइल नंबरों से आ रहीं कॉलें, शिक्षक ने दी...

संदिग्ध विदेशी मोबाइल नंबरों से आ रहीं कॉलें, शिक्षक ने दी तहरीर

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) संदिग्ध मोबाइल नम्बरों से लगातार विदेशी नम्बरों से लगातार फोन आने से परेशान अध्यापक नें पुलिस को तहरीर दी| जिसमे उन्होंने दर्जनों नम्बर भी दिये| जो लगातार अध्यापक को परेशान कर रहें है| किसी साइबर खतरे को देखते हुए पुलिस से शिकायत की गयी है|
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम हरसिंगपुर गोवा निवासी जबर सिंह विकास खंड शमसाबाद के उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक हैं| उन्होंने पुलिस को दी गयी तहरीर में कहा है कि बीते 10 अगस्त से उनके पास लगातार नम्बर बदल-बदल कर विदेश (अंतर्राष्टीय नम्बरों) से मोबाइल पर फोन आ रहे है| अब तक लगभग 34 बार फोन कॉल आ चुके है| प्रधानाध्यापक नें बताया कि लगातार फोन आने से वह भयभीत है| उन्हें साइबर अपराध का खतरा भी प्रतीत हो रहा है| उन्होंने पुलिस से कार्यवाही के लिए कहा है| पुलिस जाँच कर रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments