Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEपोस्टमार्टम में सुरजीत की मौत के राज से नही उठ सका पर्दा

पोस्टमार्टम में सुरजीत की मौत के राज से नही उठ सका पर्दा

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीते दिन पिटाई के चलते युवक की मौत होनें के राज से पोस्टमार्टम से भी पर्दा नही उठ सका| पुलिस नें शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया| वही अभी तक पुलिस गिरफ्तारी भी नही कर पायी है|
कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के कठेरियन नगला में बीते दिन 20 वर्षीय सुरजीत जाटव की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी थी| जिसके बाद परिजनों ने पड़ोस की ही युवती के परिजनों पर पीट-पीटकर व जहरीला पदार्थ खिलाने का आरोप लगाया| पुलिस नें आधा दर्जन के खिलाफ 147, 149, 302, 201, 328, 511, 323 व 501 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था|
बुधवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया| डॉ० अमित अग्रवाल नें पोस्टमार्टम किया| सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एक खरोंच का निशान कंधा और एक कमर पर है| इसके साथ ही पूरे शरीर पर कोई भी चोट के निशान नही पाए गये| वहीं मौत का कारण स्पष्ट ना होंने पर बिसरा सुरक्षित कर दिया गया| जिससे सुरजीत की मौत के मामले में पेंच फंस गया है|
प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश पाल ने जेएनआई को बताया कि अभी विवेचना की जा रही है| जल्द गिरफ्तारी की जायेगी| 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments