फर्रुखाबाद:(मेरापुर प्रतिनिधि) पुरानी रंजिश के चलते वृद्ध को फाबडे से हमला करके जख्मी कर दिया गया| पुलिस नें आरोपी को घटना के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर किया|
थाना क्षेत्र के ग्राम नगला बीरबल निवासी बांकेलाल पुत्र मेवाराम अपने खेतों से घर वापस जा रहे थे उसी ग्राम निवासी दुर्वेश उर्फ टीकाराम पुत्र आसाराम ने बुजुर्ग को फाबडे से घायल कर लाठी डण्डो से पीट दिया। जिससे सुधीरकुमार पुत्र बांकेलाल ने पुलिस को मारपीट की सूचना दी। दुर्वेश उर्फ टीकाराम के पिता स्वर्गीय आशाराम ने 2015 मे प्रधानी का चुनाव लडा था। टीकाराम ने सुधीर कुमार पर वोट न देने की धमकी देकर तमंचे से तीन फायर किये थे। जिस पर टीकाराम पर धारा 307,504,506के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर जेल भेज दिया था।वृद्ध को 6 साल पुरानी दुश्मनी के चलते घायल करके के आरोपी को पुलिस नें आरोपी टीकाराम को दबोच लिया|