Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSअपडेट: सपा की पूर्व विधायिका व चिकित्सक सहित 35 और कोरोना संक्रमित,...

अपडेट: सपा की पूर्व विधायिका व चिकित्सक सहित 35 और कोरोना संक्रमित, 679 हुआ आंकड़ा, 13 की अब तक मौत

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) रविवार देर रात आयी रिपोर्ट में पूर्व विधायिका उर्मिला राजपूत सहित 9 लोग कोरोना संक्रमित निकले है| पूर्व विधायिका के पति और परिजनों को पूर्व में ही कोरोना निकल चुका है|
दोपहर बाद 11 और कोरोना संक्रमित निकले| वही देर शाम आयी रिपोर्ट में 7 संक्रमित और निकल आये| उसके बाद देर शाम 8 और कोरोना संक्रमित मरीज मिले|
जिससे आंकड़ा 679 हो गया है|
फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नेकपुर चौरासी निवासी 80 वर्षीय और 45 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित निकली है| इसके साथ ही 65 वर्षीय वृद्ध भी संक्रमित की सूची में शामिल हो गया| कोतवाली मोहम्मदाबाद का 23 वर्षीय कर्मी अंकुर कुमार, मोहम्मदाबाद के ग्राम मदनपुर निवासी 80 वर्षीय वृद्ध, बढ़पुर के ग्राम चाँदपुर निवासी 44 वर्षीय पुरुष, रेलवे कालोनी निवासी 37 वर्षीय युवक, नवाब दिलाबर जंग पल्ला गल्ला मंडी निवासी सपा की पूर्व विधायिका उर्मिला राजपूत व शमसाबाद के मोहल्ला राबतटोला निवासी 45 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित निकली है|
वही दोपहर बाद आयी रिपोर्ट में 11 और कोरोना संक्रमित निकले है| 2 फर्रूखाबाद, 2 कमलागंज 6 कायमगंज, 1 मोहम्मदाबाद क्षेत्र से है। कमालगंज के 60 वर्षीय पुरुष, 40 वर्षीय महिला, मोहल्ला नुनहाई 4 वर्षीय बालिका, मोहम्मदाबाद के पिपरगाँव में 30 वर्षीय युवक, कायमगंज के मोहल्ला छपट्टी निवासी 40 वर्षीय पुरुष, कायमगंज के ही मेंहदीबाग निवासी 65 वर्षीय पुरुष, 60 वर्षीय महिला, 28 वर्षीय युवती, 32 वर्षीय पुरुष, फतेहगढ़ के मोहल्ला ग्वालटोली निवासी 39 वर्षीय पुरुष, शहर के मोहल्ला शिव नगर कालोनी निवासी डॉ० मिथिलेश पाठक कोरोना संक्रमित निकले है| शाम को 5 मरीज एमएच अस्पताल में निकले और 2 किशोरी आवास-विकास में संक्रमित निकली हैं|
शाम को कायमगंज के मोहल्ला पृथ्वी दरवाजा निवासी दो युवक, 32 वर्षीय महिला व 12 वर्षीय किशोर कोरोना संक्रमित मिले| मोहम्मदाबाद निवासी 75 वर्षीय वृद्ध, फतेहगढ़ के लाल कोठी सिबिल लाइन में 32 वर्षीय महिला, शहर के मोहल्ला मनिहारी निवासी 28 वर्षीय युवक, ग्राम चाँदपुर में 44 वर्षीय पुरुष,
जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें जेएनआई को बताया कि जनपद में अब तक 671 संक्रमित निकले है| 412 अब तक ठीक हो चुके है| 14 होम आईसोलेशन में है| 13 की मौत हो चुकी है| 221 अब तक सक्रिय केस है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments