Wednesday, January 8, 2025
spot_img
HomeACCIDENTफर्रुखाबाद डिपो की बस खड़े कंटेनर में टकरायी, चालक की मौत

फर्रुखाबाद डिपो की बस खड़े कंटेनर में टकरायी, चालक की मौत

फर्रुखाबाद:(मेरापुर प्रतिनिधि) फर्रुखाबाद डिपो की बस अचानक खड़े हुए कंटेनर में घुस गयी जिससे बस के चालक की मौत हो गयी| परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|
थाना क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर निवासी 30 वर्षीय ओमकार यादव उर्फ रिंकू पुत्र कृपाल सिंह यादव बीते ढाई वर्ष से रोडबेज में संविदा पद पर कार्यरत था| ओमकार फर्रुखाबाद से बीती देर रात्रि फर्रुखाबाद डिपो में सवारियां भरकर दिल्ली के लिए रवाना हुआ था।सुबह 3:00 बजे जनपद गौतमबुद्धनगर के बादलपुर थाना क्षेत्र की एक चौकी के पास (लालकुंआ) से बस गुजर ही रही थी कि तभी चालक को झपकी आ जाने पर रोड के किनारे खड़े कंटेनर में जबरदस्त भिड़ंत हो गई| जिससे चालक की मौत हो गयी| परिजन शव लेने के लिए सुबह ही बादलपुर के लिए रवाना हो गए।
माता रामकली ,पत्नी संयोगिता का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments