फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जनपद में रविवार को सुबह फिर आधा कोरोना संक्रमित मरीज मिले| जिससे अब संक्रमितों का आंकड़ा 637 हो गया है|
रविवार को आयी रिपोर्ट में मोहम्मदाबाद के ग्राम मौधा निवासी 59 वर्षीय महिला, पुलिस लाइन फतेहगढ़ में दो युवक, कायमगंज के मोहल्ला नुनहाई निवासी 28 वर्षीय महिला, मोहल्ला चिलाका निवासी 50 वर्षीय पुरुष, कायमगंज निवासी 30 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित निकले है|
जिससे अब जनपद में सक्रिय मरीजों की संख्या 226 हो गयी है| 385 डिस्चार्ज हो चुके है| 14 मरीज होम आईशोलेशन में हैं| 12 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है| कुल केस 637 हो गये है|
फर्रुखाबाद में आधा दर्जन और कोरोना पॉजिटिव, 637 हुआ आंकड़ा
RELATED ARTICLES