चोरों ने ताले काट मोबाइल शॉप की दुकान से लाखों का माल उड़ाया

Uncategorized

फर्रुखाबाद: चोरों ने बीती रात कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र में कहर ढाया|

चोरों ने रात के समय मोहल्ला जाफरी स्थित यादव मोबाइल शॉप की दुकान के ५ तालों की कुंडी काटी और दुकान से ३० मोबाइल, ३५ हजार रुपये कीमती रिचार्ज, ९ हजार की नगदी, चार्जर, बैटरी आदि सभी कीमती सामान निकाल ले गए|

आज सुबह पड़ोसियों ने मोहल्ला भूसा मंडी में रहने वाले जितेन्द्र कुमार यादव को घटना की जानकारी दी| जितेन्द्र ने जब दुकान पर जाकर नजारा देखा तो उनके होश उड़ गए| उन्होंने अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई|