Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEमेड़बंदी के विवाद में हाई-वे पर महिलाओं नें दिया धरना

मेड़बंदी के विवाद में हाई-वे पर महिलाओं नें दिया धरना

फर्रुखाबाद:(राजेपुर प्रतिनिधि) भूमि पर मेडबंदी के विवाद से आक्रोशित महिलाओं नें हाई-वे पर धरना देकर जाम लगाने का प्रयास किया| लेकिन पुलिस ने महिलाओं को समझाकर जीप उनके गाँव भेज दिया|
दरअसल थाना क्षेत्र के ग्राम बदनपुर निवासी रुआबशेर उर्फ कल्लू नें एसडीएम से मेंड बंदी के आदेश कराये थे| एसडीएम बिजेंद्र कुमार, तहसीलदार प्रदीप कुमार व थाना पुलिस मौके पर पंहुची| खेत ग्राम चाचूपुर के निकट है| अधिकारी 13 बीघा में मेंड बंदी कराकर वापस चले गये| जिससे खफा दूसरे पक्ष की महिलाएं हाई-वे पर आकर धरने पर बैठ गयीं| जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ|
थानाध्यक्ष जयंती प्रसाद मौके पर आ गये| उन्होनें महिलाओं को समझाकर अपनी सरकारी गाड़ी से गाँव भेज दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments