Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEडेढ़ लाख तगादे में दोस्ती के पवित्र रिश्ते पर दागी थी मौत...

डेढ़ लाख तगादे में दोस्ती के पवित्र रिश्ते पर दागी थी मौत की गोलियां

फर्रुखाबाद:(शमसाबाद प्रतिनिधि)  बीते दिनों गांव रमापुर जसू में हुए एक अंधे कत्ल के मामले में पुलिस ने मृतक के दोस्त को ही कत्ल के आरोप में गिरफ्तार किया है। खुलासे नें क्षेत्र में सनसनी फैला दी| पुलिस आरोपी के पास से तमंचा भी बरामद कर लिया|
दरअसल बीते 31 जुलाई को रमापुर जसु निवासी सोमेंद्र कुमार की खेत में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी| परिजनों  ने पुलिस को बताया कि सोमेन्द्र का किसी से भी विवाद नही था| जिस पर पुलिस भी सकते में थी की आखिर इसका खून कौन कर सकता है|
परिजनों नें गाँव के ही कैलाश पुत्र ऊऊधन सिंह, देवराज पुत्र केशराम पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसकी विवेचना खुद थानाध्यक्ष आर के रावत कर रहे थे| पुलिस नें केस की तहकीकात शुरू की तो सारी सच्चाई सामने आ गयी| पुलिस ने अनुसार मृतक की गाँव के ही अंकित पुत्र सुदेश चंद्र गहरी मित्रता थी| जिसके अमित गाँव की ही एक युवती को भगा ले गया था| सोमेन्द्र नें समझाकर अमित को बुलाया और धोखे से लड़की उसके परिजनों को सौप दी| इसके साथ ही सोमेन्द्र नें  डेढ़ लाख रूपये अमित को दिये थे| जिसका आये दिन सोमेन्द्र तगादा करता था|
जिससे तंग आकर अमित नें अपने हाल में ही दुश्मन बने सोमेन्द्र की हत्या कि पटकथा लिख डाली| अमित ने खेत में गये सोमेन्द्र को पकड़ा जिससे उसके साथ पहले मारपीट हुई| वहीं बाद में उसने सोमेन्द्र के गोली मार दी| जिससे उसकी मौत हो गयी|  पुलिस नें आरोपी अमित को तमंचा सहित गिरफ्तार कर लिया|
थानाध्यक्ष आर के रावत नें जेएनआई को बताया कि आरोपी को गिरफ्तार किया| उसके पास से तमंचा भी बरामद किया है| 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments