Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEहाई-वे के लुटेरों को शस्त्र सप्लाई करने में दो तस्कर अबैध...

हाई-वे के लुटेरों को शस्त्र सप्लाई करने में दो तस्कर अबैध हथियारों सहित गिरफ्तार

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) हाई-वे पर ट्रक लूट की वारदात को अंजाम देनें वाले आरोपियों को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है| अब पुलिस ने उनको हथियार सप्लाई करने वाले दो तस्करों को 11 अबैध हथियारों सहित गिरफ्तार किया है|
अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप नें पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों को बताया कि स्वाट टीम प्रभारी दिनेश गौतम व थाना शमसाबाद के फैजबाग चौकी इंचार्ज विनोद कुमार और उनकी पुलिस टीम के साथ ग्राम खुडना बैध चौराहे के निकट से दो तस्करों को दबोच लिया|
जिन्होंने अपने नाम सीपेंद्र उर्फ सीपू पुत्र राकेश और पंकज चौहान पुत्र पूरन सिंह निवासी मैनपुरी बेबर जसमई बताया है| उनके पास से एक राइफल देशी 315 बोर, 8 देशी तमंचे 5 जिंदा कारतूस, 2 तमंचा देशी 12 बोर के बरामद हुए|
एएसपी के अनुसार आरोपियों नें ही मोहम्मदाबाद क्षेत्र के हाई-वे पर ट्रक चालकों को लूटने वाले बदमाशों को हथियार सप्लाई किये थे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments