Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEहाई-वे पर पिकअप व कार में दिल दहला देनें वाली भिडंत

हाई-वे पर पिकअप व कार में दिल दहला देनें वाली भिडंत

फर्रुखाबाद:(राजेपुर प्रतिनिधि) सोमवार शाम देर शाम हाई-वे पर कार और पिकअप की जबरदस्त भिडंत से लोगों का दिल दहला दिया| टक्कर इतनी तेज हुई की कार खड्ड में चली गयी| जैसे तैसे कार सबारों को लहुलहान हालत में बाहर निकाल कर उपचार हेतु भेजा|
थाना अमृतपुर के ग्राम कनकापुर निवासी 26 वर्षीय धीरज पुत्र सत्यवीर के साथ ही करनपुर दत्त निवासी आकाश व उसका एक अन्य साथी गाँव से कार द्वारा फर्रुखाबाद जा रहे थे| उसी दौरान राजेपुर थाना क्षेत्र के इटावा बरेली हाई-वे पर जमापुर के निकट कार की सामने से आ रही पिकअप से भिंडत हो गयी| जिससे कार खड्ड में चली गयी|
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि काफी दूर गाँव में बैठे लोगों को आबाज सुनाई दी|
मौके पर ग्रामीण एकत्रित हो गये| उन्होंने कार तीन दिनों घायलों को बाहर निकाला| जिसके बाद उन्हें लहुलुहान हालत में उपचार हेतु भेजा गया|
थानाध्यक्ष जयंती प्रसाद गंगवार नें बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा | 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments