Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeACCIDENTदर्दनाक: डीसीएम की टक्कर से बाइक सबार दो की मौत

दर्दनाक: डीसीएम की टक्कर से बाइक सबार दो की मौत

फर्रुखाबाद:(कायमगंज प्रतिनिधि) बाइक से जा रहे दो युवकों को तेज रफ्तार डीसीएम ने जोरदार टक्कर मार दी| जिससे दोनों को सीएचसी ले जाया गया| जहाँ चिकित्सक नें दोनों को मृत घोषित कर दिया|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अताईपुर जदीद निवासी 33 वर्षीय इम्तियाज पुत्र मोहब्बत शेर अपने साथ 45 वर्षीय गुड्डू पुत्र जहूर खां के साथ बाइक से फर्रुखाबाद की तरफ आ रहे थे| उसी दौरान गाँव के कुछ दूर टेढ़ी कोन मोड़ पर तेज रफ्तार डीसीएम नें जोरदार टक्कर मार दी| जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये| डीसीएम चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया|
जिसके बाद सूचना मिलने पर पंहुचे चौकी इंचार्ज दिनेश गौतम नें दोनों को सीएचसी पंहुचाया| जहाँ डॉ० शोभित ने दोनों को मृत घोषित कर दिया| पुलिस नें डीसीएम कब्जे में ले ली| वही मृतक इम्तियाज की पत्नी समा बेगम आदि का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| मृतक इम्तियाज एक टेंट हाउस पर काम करता था और मृतक गुड्डू राज मिस्त्री था |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments