Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEबाइक टकराने से टकराव, जमकर पथराव, बसपा नेता के भतीजे सहित कई...

बाइक टकराने से टकराव, जमकर पथराव, बसपा नेता के भतीजे सहित कई को पुलिस ने दबोचा

फर्रुखाबाद:(जहानगंज प्रतिनिधि) बाइक की टक्कर लगने के विवाद में दो पक्षों में जमकर टकराव हो गया |जिससे जमकर पथराव हुआ| कई घायल भी हुए है| पुलिस ने मौके से बसपा नेता के भतीजे सहित कई को दबोच लिया है|
थाना क्षेत्र के ग्राम बंथलशाहपुर में शाहरुख पुत्र नन्हे की बाइक की टक्कर गाँव के ही एक युवक से हो गयी| जिसके बाद गांव में गहमा-गहमी का माहौल हो गया| देखते ही देखते गाँव अराजकता का नग्गानांच हुआ जो आप चित्र में देख सकते है| दोनों पक्ष आमने सामने आ गये|
जमकर पथराव किया गया| सड़कों पर पत्थर ही पत्थर दिख रहे थे| घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष अंकुश राघव फोर्स के साथ मौके पर आ गये| उन्होंने पड़ताल की| घटना के दौरान पुलिस ने बसपा नेता उमर खां के भतीजे मुंशी उर्फ इकलाख के साथ कई लोगों को हिरासत में लिया है| गाँव में दहशत फैल गयी|
थानाध्यक्ष अंकुश राघव नें बताया कि अभी जाँच चल रही है| जाँच के बाद कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments