Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEफांसी पर झूलता मिला पीआरडी जबान का शव, हत्या का आरोप

फांसी पर झूलता मिला पीआरडी जबान का शव, हत्या का आरोप

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद प्रतिनिधि) बीती रात घर से निकले कोतवाली में तैनात पीआरडी जबान का शव उसके ही खेत में फांसी पर झूलता हुआ मिला| परिजनों नें गाँव के ही एक व्यक्ति पर हत्या कर शव को फांसी फांसी पर लटका देंनें का आरोप लगाया है|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सनौडा ईश्वरी सहसापुर निवासी 45 वर्षीय रामगोपाल पुत्र रामप्रसाद कोतवाली में ही तैनात था| बीते दिन वह डियूटी करके घर गया| रात तकरीबन 8 बजे उसका शव अपने खुद के खेत में खड़े शहतूत के पेंड में गमछे से लटका मिला|
सुबह गाँव के ही सोमेन्द्र कुमार नें शव लटका देखा तो डायल 112 पर सूचना दी| जिसके बाद सीओ सोहराब आलम, मदनपुर चौकी इंचार्ज अभय प्रताप सिंह फोर्स के साथ मौके पर आ गये| उन्होंने पड़ताल की| मृतक की माँ माया देवी नें बताया कि गाँव के ही युवक गुड्डू ने रामगोपाल पर उसकी पत्नी बेचने का आरोप लगाया| जिसके बाद उसका झगड़ा भी रामगोपाल से हुआ था| शाम को गुड्डू घर पर आया था और धमकी देकर गया था कि रात में रामगोपाल लटके मिलेंगे| रामगोपाल के पुत्र आलोक नें बताया कि उसके पिता की हत्या कर शव लटकाया गया है| मृतक की पत्नी रामकली और और माँ माया देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|
सीओ सोहराब आलम नें बताया कि अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चलेगा| उसके बाद ही कार्यवाही की जायेगी| 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments