फर्रुखाबाद:(अमृतपुर प्रतिनिधि) बीती रात घर के बाहर तालाब के किनारे पेशाब करने गये नशेडी कोटेदार की डूबने से मौत हो गयी| परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
थाना क्षेत्र के ग्राम रतनपुर पमारान निवासी 35 वर्षीय बबलू पुत्र ज्वाला सिंह दिवाकर गाँव का कोटेदार था| वह शराब पीने का आदी था| मृतक बबलू की पत्नी उमा देवी नें बताया की वह बीती देर रात घर के सामने तालाब के किनारे पेशाब करने गया था| जिसके बाद वह नही लौटा| जब परिजनों नें मौके पर जाकर देखा तो वह तालाब में डूब गया था उसकी मौत हो गयी थी|
गाँव के ही रतन दुबे नें पुलिस को घटना की सूचना दी| जिसके बाद उपनिरीक्षक अजय यादव व ओमपाल मौके पर आ गये| उन्होंने पड़ताल की| रविवार सुबह दारोगा ओमपाल नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया| पत्नी नें पुलिस को बताया कि बबलू शराब पीने का आदी था|
घर के बाहर तालाब में डूबकर नशेडी कोटेदार की मौत
RELATED ARTICLES