Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEखेत में शौच करने गये चरवाह की सीने में गोली मारकर हत्या

खेत में शौच करने गये चरवाह की सीने में गोली मारकर हत्या

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद प्रतिनिधि) रविवार तड़के खेत में शौच करने गये चरवाह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी| जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है| फिलहाल पुलिस पड़ताल में जुट गयी है|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गनियापुर निवासी 45 वर्षीय प्रमोद कुमार पुत्र अनोखे लाल पाल अपने घर से लगभग 200 मीटर दूर खेत में शौच करने के लिए सुबह लगभग 4 बजे गये था| उसी दौरान ग्रामीणों ने प्रमोद के चीखने की आबाज सुनी| जिसके बाद गोली की आबाज आयी | जब ग्रामीण टार्च लेकर मौके पर पंहुचे तो पता चला कि प्रमोद खेत में मुंह के बल पड़ा था| उसके सीने में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी| घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया|
सूचना मिलते ही एसपी डॉ० अनिल कुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप, सीओ सोहराब आलम, डॉग  स्‍क्‍वॉड की टीम मौके पर आ गयी| पुलिस ने जाँच पड़ताल की| परिजनों नें बताया कि प्रमोद की पत्नी बीते लगभग 10 वर्ष पूर्व घर छोड़ कर चली गयी थी| उससे मुकदमा भी चला था| मृतक की माँ चंदावती की भी मौत हो चुकी है| घर में प्रमोद के पिता अनोखे लाल और उसका विवाहित भाई रहता है|
फिलहाल पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया |  पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार मिश्रा नें जेएनआई को बताया कि पुलिस जाँच कर रही है| तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जल्द हत्यारों को सलाखों के पीछे भेजा जायेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments