Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEयुवक नें ससुराल आयीं साली और ससुर पर झोका फायर

युवक नें ससुराल आयीं साली और ससुर पर झोका फायर

फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) बेटी की ससुराल आये मायके वालों पर दबंग नें मारपीट कर दी| जिससे बाद फायरिंग  भी की| जिससे अफरा-तफरी मच गयी| पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया|
थाना अमृतपुर के ग्राम अमृतपुर निवासी सत्यभान सिंह ने कोतवाली में तहरीर दी| जिसमे कहा कि उन्होंने अपनी पुत्री सुनाली का विवाह शहर कोतवाली क्षेत्र के दीनदयालबाग निवासी पुष्पेन्द्र उर्फ राहुल पुत्र नरवीर सिंह के साथ ही थी| उसके ससुराल वाले आये दिन बेटी से पिता की जायजाद अपने नाम कराने का दबाब बनाते थे| मना करने पर मारपीट करते थे|
31 जुलाई को बेटी के साथ मारपीट की सूचना पर उनके घर पंहुचे तो पुष्पेन्द्र नें मारपीट कर फायरिंग कर दी |जिससे अफरा-तफरी मच गयी| सूचना मिलने पर पांचाल घाट चौकी पुलिस मौके पर आ गयी| उन्होंने चार संदिग्धों को दबोच लिया है|
पुलिस पड़ताल कर रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments