Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEआरोपियों छुड़ाने को लेकर भीड़ नें डीएम कार्यालय में किया हंगामा

आरोपियों छुड़ाने को लेकर भीड़ नें डीएम कार्यालय में किया हंगामा

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीती रात ट्रैक्टर से कुचलकर दुधिया की मौत के बाद मौके पर हुए बबाल में पुलिस ने दबोच आरोपियों को दबोच लिया गया था| लेकिन पकड़े गये दोनों आरोपियों को पुलिस से छुड़ाने के लिए सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जिलाधिकारी कार्यालय पंहुच गये| उन्होंने जमकर हंगामा किया| जिसके बाद अधिकारियों नें उन्हें अंतिम संस्कार में जाने की अनुमति देते हुए छोड़ने के निर्देश दिये| तब भीड़ वापस लौटी|
कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम पिपरगाँव निवासी 25 वर्षीय अनूप कुमार पुत्र बलराम सिंह की थानाध्यक्ष क्षेत्र के पचपुखरा गाँव के निकट  ट्रैक्टर से कुचलकर मौत हो गयी थी| जिसके बाद मृतक के परिजनों नें ट्रैक्टर में आग लगाने का प्रयास किया था| वही मना करने पर रायपुर चौकी पुलिस से भी धक्का-मुक्की की गयी थी|
जिसके बाद पुलिस नें दो आरोपियों को पकड़ लिया था| शुक्रवार को दोपहर बाद परिजन अनूप  का शव लेकर सैकड़ों की संख्या में जिलाधिकारी कार्यालय आ धमके| उन्होंने पकड़े गये दोनों आरोपियों को छोड़ने का दबाब पुलिस पर बनाया| सूचना मिलने पर अपर जिलाधिकारी विवेक श्रीवास्तव, एसडीएम सदर अनिल कुमार, नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर आ गया| परिजनों नें दोनों आरोपियों को छोड़ने का दबाब बनाया| उन्होंने कहा कि जिसका व्यक्ति की मौत हुई है पुलिस नें उसी को पकड़ लिया|
काफी देर जद्दोजहद के बाद आखिर अधिकारियों ने भरोसा दिया कि दोनों को अंतिम संस्कार में शामिल होनें के लिए छोड़ दिया जायेगा| अधिकारीयों से भरोसा मिलने के बाद भीड़ मौके से वापस हटी|
थानाध्यक्ष जेपी शर्मा नें जेएनआई को बताया कि दोनों आरोपियों को अंतिम संस्कार में शामिल होनें के लिए छोड़ दिया गया है| उन्हें शनिवार को कोतवाली में हाजिर होनें के कड़े निर्देश दिये गये है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments